Decline In Average Airfares: हवाई यात्रा हुआ सस्ता, अलग-अलग घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में आई गिरावट- आधिकारिक विश्लेषण

दिल्ली-श्रीनगर सहित 10 घरेलू मार्गों पर कुल औसत हवाई किराये में कमी आई है और यह रुझान आने वाले सप्ताहों में भी जारी रहने की संभावना है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

British Airways | Photo: PIxabay

नयी दिल्ली, 13 जून दिल्ली-श्रीनगर सहित 10 घरेलू मार्गों पर कुल औसत हवाई किराये में कमी आई है और यह रुझान आने वाले सप्ताहों में भी जारी रहने की संभावना है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले कुछ हफ्तों में कुछ मार्गों पर हवाई किराये में भारी वृद्धि हुई थी. मुख्य रूप से क्षमता की कमी और संकटग्रस्त गो फर्स्ट द्वारा परिचालन बंद करने की वजह से ऐसी स्थिति बनी थी. यह भी पढ़ें: सेबी का बड़ा ऐलान, सारदा ग्रुप की 61 संपत्तियां होंगी नीलाम

इस पृष्ठभूमि में नागर विमानन मंत्रालय ने गत छह जून को विमानन कंपनियों से हवाई टिकटों का मूल्य उचित स्तर पर रखने को कहा था. हालांकि 13 जुलाई तक की अवधि के लिए सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर हवाई किराये के विश्लेषण से पता चलता है कि कुछ हवाई मार्गों पर औसत हवाई किराये में गिरावट आई है. ये आंकड़े डीजीसीए की किराये की निगरानी करने वाली इकाई ने जुटाए हैं.

किराये में गिरावट वाले 10 हवाई मार्ग हैं... दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, दिल्ली-लेह, लेह-दिल्ली, मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पुणे, पुणे-दिल्ली, अहमदाबाद-दिल्ली और दिल्ली-अहमदाबाद.

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मुंबई-दिल्ली मार्ग को छोड़कर इन मार्गों पर कुल औसत हवाई किराये में गिरावट आई है.

हवाई किराये में उछाल पिछले महीने गो फर्स्ट के संचालन वाले मार्गों पर देखी गई है, गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से ही बंद हैं, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में पांच जून को हुई एक बैठक के दौरान एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों को किराये का स्व-विनियमन करने के लिए कहा गया था.

भारत में हवाई किराये विनियमन के दायरे में नहीं आते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\