ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले घंटे में ही स्टीव स्मिथ (45) और ट्रेविस हेड (14) के विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूरी तरह से हावी थे लेकिन ख्वाजा और मार्श ने उनका डटकर सामना किया।
लंच के समय ख्वाजा 68 रन जबकि मार्श 42 रन पर खेल रहे थे। ख्वाजा ने 151 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी की। वह अभी तक अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने स्मिथ को पगबाधा आउट करके पाकिस्तान को दिन की पहली सफलता दिलाई जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया। यह मैच में दूसरा अवसर था जबकि शहजाद ने स्मिथ को आउट किया। शहजाद ने अभी तक 26 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
शहजाद की तरह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आमिर जमाल ने भी हेड को लगातार दूसरी पारी में आउट किया। वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे हेड ने मिड ऑफ पर इमाम उल हक को कैच दिया। जमाल ने पहली पारी में 111 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)