IND vs AUS 4th Test 2021: दूसरी पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, टीम ने टी सेशन तक बनाए 243/7

भारत के अनुभवहीन युवा गेंदबाजों के एक और प्रभावी प्रदर्शन के बीच स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को चाय तक 276 रन की कुल बढत बना ली. बारिश के कारण चाय का ब्रेक जल्दी लेना पड़ा. उस समय आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 243 रन बनाये थे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

ब्रिसबेन, 18 जनवरी: भारत के अनुभवहीन युवा गेंदबाजों के एक और प्रभावी प्रदर्शन के बीच स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को चाय तक 276 रन की कुल बढत बना ली. बारिश के कारण चाय का ब्रेक जल्दी लेना पड़ा. उस समय आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 243 रन बनाये थे. गाबा की विकेट को देखते हुए अब कोई भी लक्ष्य बहुत मुश्किल होगा. गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाये थे. चाय के समय पैट कमिंस दो और मिशेल स्टार्क एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लंच के बाद शॉर्ट गेंद पर स्मिथ को गली में लपकवाया. स्मिथ 74 गेंद में सात चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने उनका कैच लपका. इससे पहले सिराज ने शुरूआती सत्र में 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन (22 गेंद में 25 रन) और आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड (0) को आउट किया. लाबुशेन ने दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा को और वेड ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाया.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने क्लाइव लॉयड और मोहम्मद युसुफ समेत चार दिग्गज क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे

सिराज 15 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं । शारदुल ठाकुर ने भी 14 . 1 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने दूसरे सत्र में कप्तान टिम पेन (27) और कैमरन ग्रीन (37) को पवेलियन भेजा. पेन ने विकेट के पीछे पंत को और ग्रीन ने रोहित को कैच थमाया.

इससे पहले डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़े. वॉर्नर ने 75 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाये लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट किया. इसके बाद हैरिस 82 गेंद में 38 रन बनाकर शारदुल ठाकुर के बाउंसर का शिकार हुए जिनका कैच पंत ने लपका. हैरिस ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\