AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला स्थगित की, महिलाओं की खराब स्थिति का दिया हवाला

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं की खराब स्थिति का हवाला देते हुए इस साल अगस्त में अफगानिस्तान की पुरुष टीम के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैच की घरेलू श्रृंखला स्थगित कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

सिडनी, 19 मार्च: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं की खराब स्थिति का हवाला देते हुए इस साल अगस्त में अफगानिस्तान की पुरुष टीम के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैच की घरेलू श्रृंखला स्थगित कर दी है. यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम आराम के लिए अलीबाग के रेडिसन रिज़ॉर्ट में पहुंची, देखें वीडियो

तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद लड़कियों के स्कूल और कॉलेज जाने पर रोक लगा दी. यही नहीं उसने महिला सहायता कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आगामी श्रृंखला स्थगित करने का मतलब है कि उसने अफगानिस्तान को लेकर अपना कड़ा रवैया जारी रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को भी रद्द कर दिया था. इसके बाद उसने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली तीन मैच की वनडे श्रृंखला भी स्थगित कर दी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘‘पिछले 12 महीनों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ परामर्श जारी रखा था. सरकार ने सलाह दी है कि अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है.’’

बयान के अनुसार,‘‘इस कारण हमने अपनी पूर्व की स्थिति को बरकरार रखा है और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला स्थगित कर देंगे.’’ अफगानिस्तान आईसीसी का एकमात्र पूर्णकालिक सदस्य देश है जिसने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम नहीं भेजी थी क्योंकि देश ने महिलाओं पर क्रिकेट खेलने से रोक लगा दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 1 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Australia And Afghanistan, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह; यहां देखें AFG बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

AFG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 274 रनों का टारगेट, सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूके; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

AFG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025 Live Toss & Scorecard: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\