T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की नजरें इतिहास रचने पर होगी, अमेरिका के खिलाफ अभियान शुरू करेगा पाकिस्तान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व टेस्ट चैंपियन मेस (गदा) और 50 ओवर के विश्व कप का खिताब पहले ही जीत चुका ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में गुरुवार को यहां जब ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी नजरें एक ही समय में तीनों विश्व खिताब अपने काम करने वाली पहली टीम बनने पर टिकी होंगी।
ब्रिजटाउन (बारबडोस), पांच जून: विश्व टेस्ट चैंपियन मेस (गदा) और 50 ओवर के विश्व कप का खिताब पहले ही जीत चुका ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में गुरुवार को यहां जब ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी नजरें एक ही समय में तीनों विश्व खिताब अपने काम करने वाली पहली टीम बनने पर टिकी होंगी. यह भी पढ़ें: West Indies Test squad for England Tour 2024: इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का किया ऐलान, जैसन होल्डर और जेडन सील्स की वापसी
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपने अनुभवी खिलाड़ियों हैं. टी20 विश्व कप खिताब लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया से दूर रहा लेकिन 2021 में टीम ने पहली बार इस प्रारूप में विश्व कप जीता. एक साल बाद हालांकि घरेलू मैदान पर टीम लीग चरण से भी आगे बढ़ने में नाकाम रही.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैच विजेताओं की कोई कमी नहीं है. ऑलराउंडर और नवनियुक्त कप्तान मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तथा एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप चरण में अपनी एकादश के साथ प्रयोग कर सकती है. लेग स्पिनर एडम जंपा की टीम में अहम भूमिका होगी जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को भी मौका मिलने की उम्मीद है.
मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुभवी तेज गेंदबाजी तिकड़ी हमेशा की तरह विश्वसनीय है. ओमान को नामीबिया के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम ने हालांकि गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को सुपर ओवर में खींचा. टीम को हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया:
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा.
ओमान:
आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, प्रतीक आठवले, नसीम खुशी, खालिद कैल, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह. रिजर्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेड्रा.
समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होगा.
दिन के दूसरे मैच में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता पाकिस्तान की भिड़ंत अमेरिका से होगी. कागजों पर बाबर आजम की टीम जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम की राह आसान नहीं होने वाली.
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला गंवाया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टी20 विश्व कप की उसकी तैयारियां काफी अच्छी नहीं रहीं। इससे पहले टीम ने स्वदेश में न्यूजीलैंड से श्रृंखला 2-2 से बराबर की जबकि मेहमान टीम में विश्व कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी नहीं खेले.
कुछ समय के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपे जाने के बाद टी20 विश्व कप के लिए बाबर को दोबारा कप्तान बनाया गया. शाहीन को बाद में उप कप्तान बनाने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
बाबर और मोहम्मद रिजवान टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इन दोनों का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है और दोनों तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे हैं.
पाकिस्तान की टीम हालांकि अपने दिन किसी को भी हराने की क्षमता रखी है। टीम शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और संन्यास से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर की तेज गेंदबाजी चौकड़ी पर काफी निर्भर है.
कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सात विकेट की जीत के बाद अमेरिका की टीम आत्मविश्वास से भरी है.
टीम इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान:
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमां, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस राऊफ, अबरार अहमद.
अमेरिका: मोनाक पटेल, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, हरमीत सिंह, कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, नोस्तुश केंजीगे.
समय: मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजे शुरू होगा.
तीन के तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और युगांडा की टीमें आमने-सामने होंगी.
पीएनजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. पीएनजी के गेंदबाजों ने दो बार की चैंपियन टीम के बल्लेबाजों को काफी दबाव में रखा.
असद वला की अगुआई वाली टीम को मेजबान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम की नजरें युगांडा के खिलाफ जीत पर टिकी हैं. पदार्पण कर रहे युगांडा को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 125 रन से हार का सामना करना पड़ा.
कप्तान ब्रायन मसाबा की अगुआई में युगांडा के गेंदबाजों ने प्रभावित किया लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए जबकि क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा. अफ्रीका की टीम सभी विभागों में सुधार करके टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
टीमें इस प्रकार हैं:
पापुआ न्यू गिनी: असद वला, सीजे अमिनी, एलेई नाओ, चाड सोपर, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वेगी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाऊ, टोनी उरा.
युगांडा: ब्रायन मसाबा, साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्येवुता, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रेंक एनसुबुगा, हेनरी सेनयोंडो, बिलाल हासुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, जुमा मियाजी और रोनक पटेल.
समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)