AUS Beat PAK, World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रन से हराया

इस दौरान उनका एक छक्का स्टेडियम की छत पर जा गिरा. पाकिस्तान ने इसके बाद उस्मान और बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज का सहारा लिया लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर में 100 और 30वें ओवर में 200 रन करने के बाद 41वें ओवर में 300 रन पूरे किये.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी और एकदिवसीय में कुल 21वीं शतकीय पारी खेली.

मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद एडम जम्पा (53 रन पर चार विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (40 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया. ICC World Cup 2023 Points Table Updated: पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें सभी टीमों की स्तिथि

ऑस्ट्रेलिया की यह चार मैचों में दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) और अब्दुल्ला शफीक (64) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े. बड़े लक्ष्य के दबाव में मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकें.

लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक और इमाम ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलायी. दोनों ने शुरुआती 10 ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद कुछ करारे प्रहार किये. इस बीच 12वें ओवर में पैट कमिंस (62 रन पर दो विकेट)  की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी सीन एबोट ने शफीक का कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गयी.

इमाम ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जम्पा के खिलाफ चौका जड़ा जिससे पाकिस्तान के रनों का शतक पूरा हुआ. अगले ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ शफीक ने एक रन और इमाम ने चौके के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया.

विकेट की तलाश में कप्तान कमिंस ने गेंद स्टोइनिस को थमाई और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर शफीक की 61 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी का अंत करने के बाद आने अगले ओवर में इमाम को पवेलियन की राह दिखायी. इमाम ने 71 गेंद में 10 चौके लगाये.

कप्तान बाबर आजम  (18) ने हालांकि क्रीज पर आते ही स्टोइनिस के खिलाफ दो चौके के साथ आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन जम्पा की गेंद को वह कमिंस की हाथ में खेल बैठे. पाकिस्तान ने 30वें ओवर में शकील के चौके से 200 रन पूरे किये. रिजवान ने ग्लेन मैक्सवेल तो वही शकील ने मिशेल स्टार्क (65 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो चौके लगाकर जरूरी रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया.

कमिंस ने 35वें ओवर में शकील की पारी को खत्म कर रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 48 गेंद में 57 रन की साझेदारी को भी तोड़ा. क्रीज पर आये इफ्तिखार अहमद (26)  ने कमिंस के ओवर में दो छक्के  और स्टोइनिस के खिलाफ एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी लेकिन जम्पा ने अपनी फिरकी में उन्हें और रिजवान को फंसा कर पगबाधा किया और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया.

इससे पहले  यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया.

वॉर्नर ने इस दौरान 10 और 105  रन पर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए विश्व कप का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं मार्श ने भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए आसानी से बड़े शॉट खेले. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शुरुआती ओवर में खराब गेंदबाजी की जिस पर रन बनाने में वॉर्नर और मार्श को कोई परेशानी नहीं हुई.

पारी की शुरुआत में शाहीन की गेंद पर उस्मान मीर ने अगर वॉर्नर का कैच पकड़ लिया होता तो पाकिस्तान को इतनी फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता. इस समय वार्नर 10 रन पर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 रन था. वॉर्नर ने इसके बाद बेखौफ बल्लेबाजी की.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौवें ओवर में विकेट की तलाश में गेंद हारिस राऊफ (83 रन पर तीन विकेट) को दी लेकिन वॉर्नर और मार्श ने इस ओवर से 24 रन बटोरे. हसन अली की गेंदों को शुरुआती ओवरों में स्विंग मिल रहा था लेकिन बाद में वॉर्नर ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाये.

इस दौरान उनका एक छक्का स्टेडियम की छत पर जा गिरा. पाकिस्तान ने इसके बाद उस्मान और बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज का सहारा लिया लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर में 100 और 30वें ओवर में 200 रन करने के बाद 41वें ओवर में 300 रन पूरे किये.

वार्नर ने उस्मान के खिलाफ एक रन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक पूरा किया  और फिर मैदान में उछल कर जश्न मनाया. अपना 32वां जन्मदिन मना रहे मार्श ने इसके बाद सैकड़ा पूरा किया. मार्श हालांकि शाहीन की गेंद में उस्मान को कैच देकर पवेलियन लौटे. शाहीन ने अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बगैर चलता किया.

मार्श और वार्नर हालांकि विश्व कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. यह रिकॉर्ड 282 रन का है जो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 2011 विश्व कप में बनाया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Abdullah Shafiq Adam Zampa Australia Australia and Pakistan Australia vs Pakistan Babar Azam cricket australia David Warner Glenn Maxwell Hasan Ali ICC ICC Cricket World Cup ICC Cricket World Cup 2023 Iftikhar Ahmed Imam ul Haq Josh Hazlewood Josh Inglis Marcus Stoinis Marnus Labuschagne Mitchell Marsh Mitchell Starc Mohammad Nawaz Mohammad Rizwan ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan Pat Cummins PCB Saud Shakeel Shadab Khan Shaheen Afridi Steve Smith Usama Mir World Cup world cup 2023 अब्दुल्ला शफीक आईसीसी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में नेपाल शेड्यूल इफ्तिखार अहमद इमाम उल हक उसामा मीर एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खेल कप लीड ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल जोश इंग्लिस जोश हेजलवुड डेविड वॉर्नर पाकिस्तान पीसीबी पैट कमिंस बाबर आजम मार्कस स्टोइनिस मार्नस लाबुशेन मिशेल मार्श मिशेल स्टार्क मोहम्मद नवाज मोहम्मद रिजवान वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 शादाब खान शाहीन अफरीदी सऊद शकील स्टीव स्मिथ हसन अली

संबंधित खबरें

Australia Beat Scotland, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

England Women Beat Ireland Women, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Scotland vs Australia, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 150 रनों का लक्ष्य, ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Ireland Women vs England Women, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में आयरलैंड ने इंग्लैंड को दिया 210 रन का टारगेट, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने खेली 76 रनों की शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\