देश की खबरें | 18 अगस्त : केवल दो दिन में हुआ पांच दिन के टेस्ट मैच का फैसला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इस टैस्ट मैच के पहले दिन जहां नौ विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 31 विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने यह मैच दो विकेट से जीता। क्रिकेट के इतिहास में यह मैच सबसे कम अवधि में खत्म होने वाले टेस्ट मैच के तौर पर दर्ज है।

इतिहास में पन्नों में 18 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अब भी इलाज जारी.

1800 : लार्ड वेल्जली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।

यह भी पढ़े | Satya Pal Malik Appointed Governor of Meghalaya: सत्‍यपाल मलिक का मेघालय ट्रांसफर, महाराष्‍ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी को गोवा का अतिरिक्‍त प्रभार.

1868 : फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की।

1891 : कैरेबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत।

1900 : विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म।

1924 : फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएँ वापस बुलानी शुरु की।

1940 : पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ।

1945 : ऐसी खबर आई कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ताइवान के एक हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। यह भी कहा गया कि एक निकटवर्ती जापानी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हालांकि इस खबर को लेकर लंबे समय तक रहस्य बना रहा।

1949 : हंगरी में संविधान लागू हुआ।

1951 - पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना।

1973 : अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ एम रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी।

1999 : तुर्की में भूकम्प से लगभग 45,000 लोगों की मौत।

2000 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।

2008 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया।

2012 : नाटो के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कम से कम 13 आतंकवादियों की मौत।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)