बलरामपुर (उत्तरप्रदेश), 24 जून उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को एक मामले में फर्जी धाराएं जोड़ने के लिए एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर रूपये की मांग करने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
पंजीकृत मुकदमे में फर्जी धाराएं जोड़ने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है ।
यह भी पढ़े | Coronil: बढ़ेगी पतंजलि की मुश्किलें, उत्तराखंड सरकार भेजेगी नोटिस.
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बुधवार को बताया कि वाट्सऐप पर वायरल हो रहे एक ऑडियो को संज्ञान में लेकर गौरा के थाना प्रभारी और दो सिपाहियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है ।
उन्होंने बताया कि वाट्सऐप के जरिये एक ऑडियो क्लिप उनके संज्ञान में आयी थी, जिसमें थाना गौरा चौराहा के कुछ पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से रिश्वत लेकर दर्ज मुकदमे में फर्जी धाराएं जोड़ने की बात कर रहे हैं ।
यह भी पढ़े | Bihar Regiment: भारतीय सेना के लिए अहम है बिहार रेजिमेंट, जानें इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य.
वर्मा ने बताया कि इस अति गंभीर प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लिया गया । ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता नहीं होने के बाद भी प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, दीवान राम प्रगट और सिपाही निगम सिंह के खिलाफ आरोप सही मालूम पड़ रहे हैं ।
उन्होने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है । सीओ सिटी को घटना के संबंध में दो दिन मे जाँच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)