जरुरी जानकारी | एटीएस ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में टाउनशिप परियोजना के लिए 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर की समूह कंपनी एटीएस रियल्टी और ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 100 एकड़ में फैली टाउनशिप परियोजना को पटरी पर लाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को 130 करोड़ रुपये का आंशिक भुगतान किया है।

नयी दिल्ली, चार सितंबर जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर की समूह कंपनी एटीएस रियल्टी और ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 100 एकड़ में फैली टाउनशिप परियोजना को पटरी पर लाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को 130 करोड़ रुपये का आंशिक भुगतान किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह राशि यमुना एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-22डी स्थित एक भूखंड के लिए दी गई है। यह जगह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के करीब है। इस रकम के साथ ही एटीएस रियल्टी ने बकाया रकम की न्यूनतम देय राशि की शर्त पूरी कर ली है।

बयान के अनुसार, ‘‘एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर की समूह कंपनी एटीएस रियल्टी और ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर-22 डी में भूखंड पर बकाया राशि के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पास 130 करोड़ रुपये जमा कराये हैं।’’

प्राधिकरण ने कंपनी को उनके बकाया का 25 प्रतिशत और अतिरिक्त किसान मुआवजे का भुगतान करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया था।

एटीएस ग्रुप के चेयरमैन गीताम्बर आनंद ने कहा, ‘‘अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट से इस क्षेत्र को काफी मदद मिलेगी क्योंकि इससे कई अटकी हुई परियोजनाएं शुरू हो पाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कंपनी सभी आय वर्ग के अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 संकट अब पीछे छूट चुका है। विभिन्न परियोजनाओं पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और हमारा लक्ष्य उन्हें जल्द से जल्द पूरा करना है।’’

कंपनी ने पहले ही उसी टाउनशिप में 8.5 एकड़ जमीन पर 1,145 फ्लैट का एक ग्रुप हाउसिंग परिसर विकसित किया है। यह परियोजना घर खरीदारों को सौंप दी गयी है।

एटीएस ग्रुप का इरादा ‘एटीएस होमक्राफ्ट’ ब्रांड के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अत्याधुनिक आवासीय टाउनशिप बनाने का है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\