देश की खबरें | असम: 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी, नौ अक्टूबर असम के करीमगंज जिले में करीब 24 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां जब्त की गयीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी खेप में से एक है।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा के रहने वाले दो मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने त्रिपुरा सीमा पर स्थित चुरईबारी जांच चौकी पर एक ट्रक को रोका। उन्होंने बताया, “वाहन की गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने 80,000 याबा गोलियां बरामद कीं। ”

अधिकारी ने बताया कि हमने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में त्रिपुरा के रहने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

दास ने बताया कि बाजार मूल्य के अनुसार जब्त की गई गोलियों की कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

याबा को ‘क्रेजी मेडिसिन’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें मेथामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)