खेल की खबरें | एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर : अलमाटी से खाली हाथ लौटे फ्री स्टाइल पहलवान

अलमाटी (कजाखस्तान), 11 अप्रैल राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान (74 किग्रा) रविवार को यहां एशियाई क्वालीफायर से ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने में असफल रहे जिससे अनुभवी सुशील कुमार की इस वजन वर्ग में तोक्यो की उम्मीदें बरकरार हैं।

सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) रविवार को यहां समाप्त हुए तीन दिवसीय टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूक गये।

क्वालीफाई करने से चूकने वाले इन सभी पहलवानों को बुल्गारिया के सोफिया में छह से नौ मई तक होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से तोक्यो खेलों के लिये कट हासिल करने का अंतिम मौका मिलेगा।

अलमाटी में केवल युवा सोनम मलिक और अंशु मलिक ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकीं जिससे महिला पहलवानी में देश का कोटा तीन हो गया है।

संदीप ने क्वालीफिकेशन मैच में कतर के अब्दुलरहमान इब्राहिम को हराने के बाद ताजिकिस्तान के गुलोमदजोन शारिपोव को 6-2 से पराजित किया।

हालांकि सेमीफाइनल में संदीप ईरान के योनेस अलीअकबर इमामिचोघाई से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गये। अब वह कांस्य पदक के लिये चीन के मेंगहेजिगान मेंगहेजिगान से भिड़ेंगे।

दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेने के कारण यहां नहीं खेले, उन्हें 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये टिकट कटाने का अंतिम मौका तभी मिल सकता है जब उन्हें विश्व क्वालीफायर के लिये चुना जाये।

सत्यव्रत कादियान ने 97 किग्रा में कोरिया के मिनवोन सियो को 6-2 से हराया और फिर वह ईरान के मोहम्मदहुसैन असकारी मोहम्मदियान से सेमीफाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता से पराजित हो गये।

सुमित ने मखसूद वेयास्लोव को 7-0 से मात दी जबकि सेमीफाइनल में वह स्थानीय पहलवान युसूप बातीरमुर्जाएव से 0-2 से हार गये।

पुरूषों के फ्रीस्टाइल में बजरंग पूनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नूर सुल्तान में 2019 विश्व चैम्पियनशिप के जरिये तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)