नयी दिल्ली, सात अक्टूबर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि भारत ने मौजूदा एशियाई खेलों में 100 पदक जीतकर इतिहास रचा है और देश के खिलाड़ियों ने इस बहुप्रतीक्षित उपलब्धि तक पहुंचने के लिए जबरदस्त समर्पण, कौशल और क्षमता का प्रदर्शन किया है. यह भी पढ़ें: Deepak Punia Wins Silver Medal: दीपक पुनिया ने एशियन गेम्स के मेंस फ्रीस्टाइल 86KG कुश्ती स्पर्धा मेंक जीता सिल्वर मेडल
भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ पदक पूरे कर लिये, जब महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. मुर्मू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ने एशियाई खेलों में पहली बार 100 पदक जीतकर इतिहास रचा.
हमारे खिलाड़ियों ने इस बहुप्रतीक्षित उपलब्धि तक पहुंचने के लिए जबरदस्त समर्पण, कौशल और क्षमता का प्रदर्शन किया है.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पूरे भारतीय दल को हार्दिक बधाई. देश को आप सभी पर बेहद गर्व है। मैं कामना करती हूं कि आप आगे बढ़ते रहें और भविष्य में और भी उच्च स्तर की उपलब्धियां हासिल करें.’’
भारत ने इंडोनेशिया में एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में 70 पदक जीते थे, जहां देश के एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करते हुए 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक जीते थे.