Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार जीत के साथ किया शुरूआत, सिंगापुर को 13-0 से हराया
India Defeat Singapore (Photo Credit: @ddsportschannel)

हांगझोउ, 27 सितंबर: संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13 . 0 से हराया. विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में सिफ्त कौर समरा ने रचा इतिहास, 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे. दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे.

सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी. भारत को अब 29 सितंबर को मलेशिया से खेलना है.