सावन आते ही कांवड़ियों का बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू

सावन माह के पहले दिन बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी और इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़ियों का बड़ी संख्या में गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया .

कावड़ यात्रा (Photo Credit : Twitter)

देहरादून, 14 जुलाई : सावन माह के पहले दिन बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी और इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़ियों का बड़ी संख्या में गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया .

वैश्विक महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद हो रही इस कांवड़ यात्रा में हालांकि कोई कोविड प्रतिबंध नहीं लागू किया गया है और अधिकारियों को उम्मीद है कि 26 जुलाई तक चलने वाली यात्रा के दौरान कम से कम चार करोड़ शिवभक्त गंगा जल लेने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों में पहुंचेंगे . यह भी पढ़ें : सुब्रत राय को पेश होने का निर्देश देने संबंधी पटना उच्च न्यायालय का आदेश रद्द

देश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 'पीटीआई—' को बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए पुलिस प्रतिबद्ध हैं .

Share Now

\