विदेश की खबरें | देउबा की भारत यात्रा शुरू होते ही नेपाल के गृह मंत्री खंड बने कार्यवाहक प्रधानमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. शेर बहादुर देउबा के तीन दिवसीय दौरे पर भारत रवाना होने के बाद शुक्रवार को नेपाल के गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
काठमांडू, एक अप्रैल शेर बहादुर देउबा के तीन दिवसीय दौरे पर भारत रवाना होने के बाद शुक्रवार को नेपाल के गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री देउबा की सिफारिश पर गृह मंत्री खंड को उनकी अनुपस्थिति में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया।
गृह मंत्री अगले तीन दिनों तक प्रधानमंत्री के दैनिक प्रशासनिक कार्यों को देखेंगे।
नेपाल कांग्रेस (एनसी) के मुख्य सचिव कृष्ण प्रसाद पौडेल ने कहा कि देउबा, जो एनसी के अध्यक्ष हैं, ने पार्टी उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया।
काठमांडू में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पिछले साल जुलाई में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।
प्रधानमंत्री रविवार को स्वदेश लौटेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)