देश की खबरें | मराठा आरक्षण आंदोलन तेज होने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसक रूप ले चुके मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच हालात पर चर्चा करने के लिए बुधवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
मुंबई, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसक रूप ले चुके मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच हालात पर चर्चा करने के लिए बुधवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे विपक्षी दलों के नेताओं को स्थिति से निपटने के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और उनसे सहयोग का आग्रह करेंगे।
आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे का अनिश्चितकालीन अनशन जहां सातवें दिन में प्रवेश कर गया है, वहीं पिछले दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं देखी गईं।
मराठवाड़ा के पांच जिलों में सरकारी बस सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं। वहीं, बीड के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवासों को निशाना बनाया था।
मराठवाड़ा क्षेत्र में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर महाराष्ट्र के जालना जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस ने कहा कि अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने लोगों से हिंसा न करने की अपील की है और राजनीतिक दलों से भी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल होने से बचने को कहा है जिससे हालात खराब हो।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)