देश की खबरें | जबतक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे है दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है : जैन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यहां के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि जबतक संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति ‘नियंत्रण’ में है।
नयी दिल्ली, 15 मार्च दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यहां के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि जबतक संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति ‘नियंत्रण’ में है।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 407 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर (जांच किए गए कुल नमूनों के अनुपात में संक्रमितों की संख्या) 0.60 प्रतिशत रही, जो एक प्रतिशत से बहुत कम है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ सोमवार के लिए जल्द ही स्वास्थ्य बुलेटिन जारी की जाएगी और आज नए संक्रमितों की संख्या करीब 350 दर्ज की गई। अत: हम सतर्क हैं लेकिन जबतक संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम रहती है तबतक स्थिति भी नियंत्रण में है।’’
उन्होंने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में उच्च संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई है और वहां की स्थिति अलग है।
जैन ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में 16,620 मामले (रविवार को) दर्ज किए जबकि वहां संक्रमण दर 16.46 प्रतिशत रही, केरल में 3.54 संक्रमण दर के साथ नए मामलों की संख्या 1,792 रही। पंजाब में 4.48 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,492 नए मामले आए जबकि गुजरात में 1.78 संक्रमण दर के साथ 810 मामले आए हैं लेकिन दिल्ली में 0.60 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 407 मामले आए हैं।’’
उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से अधिक कोविड-19 के मामले आए। गत शुक्रवार को दो महीने में सबसे अधिक 431 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
जैन ने शुक्रवार कहा था कि रोजाना अचानक 400 के करीब नए मामलों का आना ‘ चेतावनी नहीं’ है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि दिल्ली में संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है।
मंत्री ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं। रोजाना करीब 70 से 80 हजार नमूनों की जांच की जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)