देश की खबरें | जब तक लोगों का प्यार मेरे साथ अन्य दल क्या कह रहे इसकी परवाह नहीं : केजरीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जब तक लोगों का प्यार उनके साथ है, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि भाजपा और कांग्रेस पूरे शहर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने और बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या यात्रा पर भेजने की उनकी सरकार की योजना को लेकर क्या कह रही है।

नयी दिल्ली, 14 मार्च दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जब तक लोगों का प्यार उनके साथ है, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि भाजपा और कांग्रेस पूरे शहर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने और बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या यात्रा पर भेजने की उनकी सरकार की योजना को लेकर क्या कह रही है।

दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए अपने बजट में घोषणा की है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में 500 स्थानों पर तिरंगा लगाएगी।

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बजट में 45 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

किराड़ी में एक सीवर लाइन परियोजना का उद्घाटन करते हुए, केजरीवाल ने रविवार को कहा, "अन्य दल मुझे कोस रहे हैं कि मैंने मुफ्त बिजली और बसों में महिलाओं को मुफ्त सवारी क्यों प्रदान की। कांग्रेस और भाजपा के लोग मुझ पर ताना मार रहे हैं कि केजरीवाल धन लुटा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने 500 बड़े झंडों को फहराकर 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया है। ये दल कह रहे हैं कि तिरंगा नहीं लगाया जाना चाहिए, यह पैसे की बर्बादी है।"

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार अयोध्या में मंदिर के निर्माण के बाद रामलला के नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था करेगी।’’

उन्होंने कहा, "कोई अन्य दल मुझे कितना भी कोसे, मुझे तब तक कोई परवाह नहीं है, जब तक आपका प्यार और विश्वास मेरे साथ है।"

कृष्ण

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\