देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश: 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,112 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, एक सितंबर अरुणाचल प्रदेश में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,112 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड.

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा, “नए संक्रमित मरीजों में अर्धसैनिक बल के 13 कर्मी, सेना के तीन जवान, दो पुलिसकर्मी और सीमा सड़क संगठन के सात कर्मचारी शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि छह संक्रमितों को छोड़कर सभी नए मरीजों में लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks on Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई, तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 63 और मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 1,220 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अब तक 2,885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सात की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\