सबसे बड़ा जश्न मनाने का मौका हालांकि ग्रिम्सबी टाउन के प्रशंसकों को मिला जब चौथे डिविजन के इस क्लब ने प्रीमियर लीग क्लब साउथम्पटन को 2-1 से हराकर उलटफेर करते हुए एफए कप के अंतिम आठ में जगह बनाई।
टोटेनहैम को भी दूसरे टीयर की टीम शेफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
प्रीमियर लीग में आर्सेनल ने बुधवार को एवर्टन को 4-0 से हराया जिससे उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी पर पांच अंक की बढ़त बना ली है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एफए कप में वेस्ट हैम के खिलाफ पिछड़ने के बाद 3-1 से जीत दर्ज की और अंतिम आठ में प्रवेश किया। टीम ने रविवार को लीग कप का खिताब जीता था।
दूसरी तरफ ग्रिम्सबी ने गेवेन होलोहेन के पेनल्टी पर दागे दो गोल की मदद से साउथम्पटन को हराकर 1939 के बाद पहली बार एफए कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
साउथम्पटन की ओर से एकमात्र गोल दुजे सेलेटा कार ने किया।
ग्रिम्सबी टूर्नामेंट में बची सबसे कम रैकिंग वाली टीम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)