देश की खबरें | बैंक लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बैंक अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर दक्षिणपूर्वी दिल्ली के एक आदमी से सात लाख की ठगी करने वाले गाजियाबादी निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक जुलाई बैंक अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर दक्षिणपूर्वी दिल्ली के एक आदमी से सात लाख की ठगी करने वाले गाजियाबादी निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी देवेंदर सिंह को तकनीकी निगरानी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार बैटरी, सात एटीएम कार्ड, चेक, 17,000 रुपये नकद और एक कार बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने लोन देने के बहाने कई लोगों को ठगा है।
पुलिस ने बताया कि जीवन नगर इलाके के संजीव कुमार गौतम ने बताया कि 10 जून को आशीष नाम के व्यक्ति ने लोन देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की ओर से फोन पर उनसे संपर्क किया।
आशीष ने केवाईसी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए अभिषेक नाम के व्यक्ति को उनके घर भेजा। लेकिन गौतम ने अभिषेक को ओखला में उनके कारखाने से उक्त दस्तावेज लेने के लिए कहा।
इसके बाद, अभिषेक ने गौतम के कारखाने से दो बैंकों के छह चेक के साथ उक्त केवाईसी दस्तावेज एकत्र किए।
अगले दिन जब शिकायतकर्ता ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। संदेह होने पर, उन्होंने बैंकों से संपर्क किया और पाया कि चेक के माध्यम से उनके खातों से सात लाख रुपये निकाले गए थे।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश ने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर, सन लाइट कॉलोनी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)