जरुरी जानकारी | भारत में 49,000 करोड़ रुपये लागत वाली करीब 75 सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन: गडकरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 49,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की करीब 75 सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

नयी दिल्ली, चार दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 49,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की करीब 75 सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने 'सुरक्षित और टिकाऊ सुरंग निर्माण पर विश्व सुरंग दिवस 2024 सम्मेलन' के मौके पर कहा कि भारत में सुरंग क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

गडकरी ने कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री का सपना भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इस लक्ष्य के लिए हमें देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत है। हमारी सरकार ने देश में अच्छे बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।''

उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 49 किलोमीटर लंबी 35 सुरंग परियोजनाएं पूरी की हैं।

गडकरी ने कहा कि देश में 146 किलोमीटर लंबी करीब 75 सुरंग परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत 49,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा देश में 1.10 लाख करोड़ रुपये लागत वाली 78 सुरंग परियोजनाएं आने वाली हैं।

उन्होंने कहा, ''मैंने दो दिन पहले असम के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे, हम एक बड़ी सुरंग बनाने की योजना बना रहे हैं। इसलिए, इस उद्योग से जुड़े सभी ठेकेदारों और सलाहकारों के लिए इसमें बहुत संभावनाएं हैं।''

गडकरी ने कहा कि सुरंग न केवल सड़क नेटवर्क के लिए बल्कि पनबिजली परियोजनाओं, मेट्रो और रेलवे के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\