देश की खबरें | कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित: मंत्रालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित है, जिनमें से 15 जिले केवल महाराष्ट्र में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर देश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित है, जिनमें से 15 जिले केवल महाराष्ट्र में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक 56 लाख से ज्यादा है और भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जितनी जांच की गयी वे संख्या के हिसाब से इस मामले में दुनिया की दूसरी सबसे अधिक संख्या है जो 8.10 करोड़ है।
यह भी पढ़े | Power Supply Crisis in Uttar Pradesh: यूपी की योगी सरकार ने 15 जनवरी तक टाला बिजली के निजीकरण का फैसला.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले लगभग दो सप्ताह में नये मामलों की संख्या की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। पिछले 14 दिनों में दर्ज किये गये नये मामलों की संख्या पहले प्रतिदिन आ रहे 90 हजार मामलों की संख्या से कम है।’’
कोविड-19 से होने वाली मौतों पर आंकड़ा देते हुए भूषण ने कहा कि कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित है।
भूषण ने कहा, ‘‘इन 25 जिलों में से 15 जिले केवल एक राज्य महाराष्ट्र में है। दो-दो जिले कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और गुजरात में और एक-एक जिला तमिलनाडु, पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में है।’’
उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर से छह अक्टूबर तक कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर औसत दैनिक 16-22 सितम्बर के बीच 9.21 प्रतिशत से घटकर 6.82 प्रतिशत दर्ज की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘ कोविड-19 के औसत दैनिक नये मामलों में गिरावट आई। दो से आठ सितम्बर तक 84,179 मामले दर्ज किये गये थे जबकि 30 सितम्बर से छह अक्टूबर के बीच 77,113 मामले दर्ज किये गये।’’
उन्होंने बताया, ‘‘देश में सक्रिय कुल मामलों में से महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश समेत दस राज्यों में 77 प्रतिशत मामले हैं।’’
भूषण ने कहा कि कोविड-19 डयूटी में लगे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना के तहत 95 मामलों में भुगतान किया गया है जबकि 176 दावों को निपटाने की प्रक्रिया चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)