पंजाब में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 400 कोविड-19 मरीजों का अस्पताल से छुट्टी मिली
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को भी संक्रमण मुक्त होने के बाद 508 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
चंडीगढ़, 16 मई पंजाब के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 400 कोविड-19 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,257 हो गई है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को भी संक्रमण मुक्त होने के बाद 508 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रही है जिसके मुताबिक बहुत हल्के, हल्के या लक्षण से पहले की अवस्था वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लक्षण आने के दस दिनों बाद और तीन दिनों तक बुखार नहीं होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
सरकार के मुताबिक पंजाब में अभी भी 657 कोविड-19 संक्रमित उपचाराधीन है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,946 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक 14 नये मामलों में पांच कपूरथला से, तीन-तीन लुधियाना और फरीदकोट से , दो जालंधर से और एक रूपनगर से आया है।
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में अमृतसर अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। यहां पर कुल 301 मामले सामने आए हैं। वहीं जालंधर से 207, तरण-तारण से 154, लुधियाना से 139, गुरुदासपुर से 122, शहीद भगत सिंह नगर से 103, मोहाली से 102, पटियाला से 100, होशियापुर से 92, संगरूर से 88, मुक्तसर से 65, मोगा से 59, रूपनगर से 60, फतेहगढ़ साहिब से 56, फरीदकोट से 55, फजलिका और फिरोजपुर से 44-44, बठिंडा से 41, मनkसा से 32, पठानकोट से 29, कपूरथला से 32 और बरनाला से 21 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत हुई है। अबतक राज्य में 50,613 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 46,028 रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 2,639 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)