Bangladesh Violence: असम के करीब 120 छात्र, त्रिपुरा के 379 छात्र बांग्लादेश से लौटे- अधिकारी

पड़ोसी बांग्लादेश में पिछले कुछ दिन से जारी हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर असम के करीब 120 छात्र तथा त्रिपुरा के 379 छात्र वहां से लौट आये. वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

गुवाहाटी/अगरतला, 21 जुलाई : पड़ोसी बांग्लादेश में पिछले कुछ दिन से जारी हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर असम के करीब 120 छात्र तथा त्रिपुरा के 379 छात्र वहां से लौट आये. वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Administration Alert In Ujjain: उज्जैन में महाकाल की सवारी से पहले प्रशासन अलर्ट, होटल पर होगी सख्ती, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अजय तिवारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि असम के छात्र अब तक करीमगंज जिले के सुतारकंडी और मेघालय के दावकी में एकीकृत जांच चौकियों के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके हैं.

Share Now

\