खेल की खबरें | सेना के पहलवानों ने छह स्वर्ण पदक जीतकर मैट पर अपना दबदबा बनाया

बेंगलुरु, सात दिसंबर सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के पहलवानों ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन मैट पर अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार को छह स्वर्ण पदक जीतकर टीम को तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया।

एसएससीबी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 220 अंक दिलाए जिससे हरियाणा दो स्वर्ण (146 अंक) और दिल्ली एक स्वर्ण (132 अंक) के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

सोनू (97 किग्रा) ने दिल्ली के नमन को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि विनायक (67 किग्रा) ने हरियाणा के अनिल को 2-1 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

ललित ने मनु यादव (छत्तीसगढ़) को 7-0 से हराकर 55 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। एसएससीबी के पदकों में प्रवेश (60 किग्रा) ने पंजाब के सागर को हराया, जबकि अंकित (72 किग्रा) ने हरियाणा के आकाश को हराया। ​​करण ने 77 किग्रा वर्ग में झारखंड के अमित कुमार के खिलाफ 11-2 की जीत के साथ एसएससीबी के शानदार दिन का समापन किया।

हरियाणा के पहलवानों ने भी अपनी छाप छोड़ी जिसमें अमन (82 किग्रा) ने एसएससीबी के राहुल को हराया और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने दिल्ली के दिनेश को 8-0 से हराकर स्वर्ण जीते।

महिलाओं की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की शिवानी पवार ने अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की विनीता को 12-4 से हराकर 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा ने 72 किग्रा वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की लक्ष्मी पांडे पर प्रियंका की शानदार जीत के साथ अपने अंकों में इजाफा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)