देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तलाशी अभियान के दौरान सेना का जवान शहीद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तलाशी अभियान के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, 13 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तलाशी अभियान के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले राइफलमैन अब्दुल माजिद डार शनिवार को शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान में शामिल थे।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो जाएंगे: 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा, "दुर्गम इलाका होने के कारण राइफलमैन डार फिसल गए और काफी ऊंचाई से गिर गए। उन्हें उनकी टीम ने बचाया और तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उन्हें नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया।’’
हालांकि, 44 वर्षीय जवान ने दम तोड़ दिया।
डार को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को यहां सेना की बादामीबाग छावनी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने राष्ट्र की ओर से वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राइफलमैन डार 2004 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)