Fire in Siachen Glacier: सियाचिन में आग लगने की घटना में सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह की मौत, तीन सैनिक घायल

सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Anshuman Singh (Photo Credit: Twitter)

सियाचिन, 19 जुलाई: सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे की है. यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो घुसपैठियों को मार गिराया

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में सेना के रेजीमेंटल मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान सिंह की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि तीन अन्य सैन्यकर्मियों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई और वे झुलस गए. उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को हवाई मार्ग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सेना की उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ध्रुव कमान के सभी सैनिक बहादुर कैप्टन अंशुमान सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ उन्हें सैल्यूट करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन के पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\