लेह/जम्मू, 27 अगस्त सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सभी कर्मियों से सतर्क रहने तथा उच्च स्तर की अभियानगत तैयारियों को बनाए रखने का आह्वान किया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्विवेदी वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान सैनिकों के साथ भी बातचीत की। प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य कमांडर ने उच्च स्तर के मनोबल और पेशेवराना दृष्टिकोण को बनाए रखते हुए सबसे दुर्गम और कठिन इलाके में सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सभी कर्मियों को सतर्क रहने और उच्च स्तर की अभियानगत तैयारियां बनाए रखने का आह्वान किया। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख पहुंचने पर सैन्य कमांडर को ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल मनजीत सिंह मोखा ने एलएसी पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट द्विवेदी ने ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और अभियानगत तैयारियों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सैन्य कमांडर ने जनता के अनुकूल अभियान चलाने और सीमावर्ती इलाकों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ की सराहना की।
प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट द्विवेदी ने लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में ‘इन्फैंट्री सैनिकों के आधुनिकीकरण’ पर एक प्रदर्शन भी देखा, जिसके बाद लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ने उन्हें अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सैन्य कमांडर ने बाद में त्रिशूल डिवीजन का दौरा किया और उन्हें अभियानगत तैयारियों के बारे में त्रिशूल डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य कमांडर द्विवेदी 28 और 29 अगस्त को पूर्वी लद्दाख में स्ट्राइक 1 की संरचनाओं और इकाइयों का दौरा करने वाले हैं। जनरल ऑफिसर कमांडिंग 30 अगस्त को अपने दौरे के समापन से पहले एलएसी पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)