नयी दिल्ली, दो अक्टूबर : थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को तंजानिया की चार-दिवसीय यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच और मजबूत सैन्य साझेदारी बनाना है. अधिकारियों ने बताया कि जनरल पांडे के इस पूर्वी अफ्रीकी देश की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और रक्षा मंत्री स्टेरगोमेना लॉरेंस टैक्स सहित वहां के नागरिक प्रशासन और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. थलसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘थलसेना प्रमुख की यह यात्रा उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय संबंधों तथा भारत एवं तंजानिया के बीच करीबी रक्षा संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी.’’
जनरल पांडे तंजानिया के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल जैकब जॉन मकुंदा के साथ भी व्यापक वार्ता करेंगे. जनरल पांडे तंजानिया की राजधानी दार-अस-सलाम के अलावा ऐतिहासिक शहर जंजीबार और अरूशा का भी दौरा करेंगे. जनरल पांडे की तंजानिया यात्रा उस वक्त हो रही है, जब दार- अस-सलाम में दूसरा भारत-तंजानिया लघु ‘डिफेंस-एक्सपो’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत के स्वदेशी रक्षा उद्योग की बढ़ती शक्ति प्रदर्शित की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)