चांगवन, 10 जुलाई भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबुता और पार्थ मखिजा ने रविवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के पुरूष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।
अर्जुन ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन चरण में 630.5 अंक का शानदार स्कोर बनाया जिससे वह 53 निशानेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं पार्थ 628.4 के स्कोर से पांचवें स्थान पर रहकर सोमवार को होने वाले फाइनल में पहुंचे।
पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे भारतीय निशानेबाज शाहू तुषार 624.4 के स्कोर से 30वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों को निराशा हाथ लगी जिसमें से कोई भी फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी।
मेहुली घोष 11वें, रमिता 17वें और पूर्व विश्व नंबर एक और ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान 24वें स्थान पर रहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)