आर्चर का विश्व कप पदक खोया

आर्चर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है। ’’

लंदन, 26 अप्रैल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक घर बदलने के दौरान खो गया है जिससे कैरेबियाई मूल का यह क्रिकेटर बेहद परेशान है।

आर्चर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है। ’’

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी।

बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते खोजते मैं पगला चुका हूं। ’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मिले विश्राम से उन्हें पदक ढूंढने के लिये समय मिला हुआ है।

आर्चर ने कहा, ‘‘अभी वैसे भी करने के लिये कोई काम नहीं है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\