Arvind Trivedi Passes Away: ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन

भारतीय टेलीविजन के 1986 के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण का किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी आयु 80 वर्ष के आसपास थी.

अरविंद त्रिवेदी नहीं रहें (Image Credit: Twitter)

मुंबई, 6 अक्टूबर : भारतीय टेलीविजन के 1986 के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण का किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी आयु 80 वर्ष के आसपास थी.

उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने बताया कि अभिनेता लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने उपनगर कांदिवली में अपने आवास पर रात दस बजे अंतिम सांस ली. कौस्तुभ ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘उन्हें उम्र से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं और वह स्वस्थ नहीं थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पिता के बाइक खरीदने से मना करने पर बेटे ने पिया तेजाब

वह पहले अस्पताल में भी भर्ती रहे और हाल में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनका रात करीब 10 से साढ़े 10 बजे के करीब उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.’’

Share Now

\