देश की खबरें | सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले चावल की आपूर्ति को मंजूरी से गरीबों का स्वास्थ्य और बेहतर होगा: मोदी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों में खून और पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले चावल की आपूर्ति को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की सराहना की और कहा कि इससे गरीबों का स्वास्थ्य और बेहतर होगा।
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों में खून और पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले चावल की आपूर्ति को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की सराहना की और कहा कि इससे गरीबों का स्वास्थ्य और बेहतर होगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के अपने गरीब भाई-बहनों की पोषण सुरक्षा के लिए हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति को जारी रखने का फैसला किया है। जरूरी पोषक तत्वों के साथ तैयार इस चावल से उनका स्वास्थ्य और बेहतर होगा।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को ही मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस योजना पर 17,000 करोड रुपये से अधिक का खर्च आएगा।
गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और भारत के समृद्ध इतिहास में लोगों की रुचि भी बढ़ेगी।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की ओर से राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2,280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दिए जाने पर मोदी ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास भी सरकार की प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी कड़ी में राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इससे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)