जरुरी जानकारी | एनसीएलटी में 24 नए न्यायिक तथा तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में 24 नए न्यायिक तथा तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

नयी दिल्ली, नौ जनवरी राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में 24 नए न्यायिक तथा तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

एनसीएलटी एक अर्ध-न्यायिक प्राधिकरण है जो कॉर्पोरेट विवादों का निपटारा करता है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, न्यायिक तथा तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु होने तक के लिए की गई है।

इसमें कहा गया, नियुक्त किए गए लोगों में न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा शामिल हैं जो न्यायिक सदस्य का पदभार संभालेंगी। वहीं हरिहरन नीलकंठ अय्यर तकनीकी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

अय्यर ने पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में जांच एवं न्यायनिर्णयन अधिकारी तथा मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम किया है।

नवनियुक्त 24 सदस्यों में पांच महिलाएं हैं। इनमें 11 न्यायिक तथा 13 तकनीकी सदस्य हैं।

नियुक्त किए गए अन्य लोगों में नीलेश शर्मा (न्यायिक सदस्य) तथा रीना सिन्हा पुरी (तकनीकी सदस्य) भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\