जरुरी जानकारी | अमेरिका में पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन घटे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि पिछले सप्ताह बेरोजगारी लाभ के दावे 10,000 घटकर 2,36,000 रह गए, जो ऐतिहासिक रूप से निचला स्तर है।

अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि पिछले सप्ताह बेरोजगारी लाभ के दावे 10,000 घटकर 2,36,000 रह गए, जो ऐतिहासिक रूप से निचला स्तर है।

इसके साथ ही चार-सप्ताह के औसत दावों का आंकड़ा 750 घटकर 2,45,000 रह गया।

बेरोजगारी सहायता के लिए आवेदनों की संख्या छंटनी को दर्शाती है। ऐसे में इन दावों में गिरावट से पता चलता है कि अधिकांश व्यवसाय अपने कर्मचारियों को काम पर बनाए हुए हैं।

हालांकि, अलग-अलग आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी कंपनियां भर्तियां भी कम कर रही हैं। इसे अर्थशास्त्री ‘नो हायर, नो फायर’ (न नई भर्ती, न छंटनी) की स्थिति बताते हैं।

इस साल अबतक अमेरिकी नियोक्ताओं ने प्रति माह औसतन 1.24 लाख नए रोजगार दिए हैं जो पिछले साल के मासिक औसत 1.68 लाख से काफी कम है।

अधिकांश नियुक्तियां कुछ विशेष उद्योगों तक ही सीमित रही हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवा, रेस्तरां और होटल, तथा सरकारी क्षेत्र प्रमुख हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\