अनुराग ठाकुर ने राष्ट्र निर्माण में सामाजिक उद्यमिता की भूमिका को रेखांकित किया
अनुराग ठाकुर (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्र निर्माण में सामाजिक उद्यमिता की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. ठाकुर ने जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन और श्वाब फाउंडेशन द्वारा स्थापित ‘सोशल एंट्रप्रिन्यॉर ऑफ द ईयर अवार्ड-2022’ प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.

‘हकदर्शक’ तकनीकी मंच के अनिकेत डोएगर को पुरस्कार प्रदान किया गया जो नागरिकों को उनके लाभ वाली कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ता है. यह भी पढ़ें : Begusarai Mass Shooting: बेगूसराय गोली कांड के आरोपी को पुलिस ने चलती ट्रेन से दबोचा

ठाकुर ने समारोह में कहा, ‘‘आज उद्यमी देश के सामने मौजूद कुछ सबसे ज्वलंत समस्याओं के नवोन्मेषी समाधान तलाश रहे हैं.’’