तंबाकू विरोधी समूहों ने Amitabh Bachchan से की पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने की अपील

राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

पणजी, 24 सितंबर : राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (NCTE) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है.

एनओटीई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बृहस्पतिवार को महानायक को एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा

डॉ. साल्कर ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Share Now

\