
नयी दिल्ली, 30 अगस्त दक्षिणपूर्व दिल्ली के ओखला फेज 2 जे जे क्लस्टर (झुग्गी झोपड़ी वाला) क्षेत्र में शुक्रवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जे जे क्लस्टर के लोगों ने आरोप लगाया कि वे कई सालों से यहां रह रहे हैं और उन्हें अपना सामान उठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
क्षेत्र के निवासी धीरज ने बताया कि उसे दो दिन पहले मकान तोड़ने के संबंध में नोटिस मिला था।
उसने कहा, ‘‘ वे पूर्वाह्न करीब 10 बजे बुलडोजर लेकर यहां आए। उन्होंने हमें अपना सामान घर से निकालने का समय नहीं दिया। यहां करीब 50 झुग्गियां गिराई जा रही हैं। हम पिछले कई सालों से इस इलाके में रह रहे हैं।’’
एक अन्य निवासी अनिल कुमार ने कहा,‘‘कई परिवार यहां 40 सालों से रह रहे हैं। हमारे पास जाने के लिए कोई और जगह नहीं है। हमें कोई ऐसी वैकल्पिक जगह का इंतजाम करने का समय ही नहीं मिला जहां हम अपना सामान ले जा सकें।’’
पुलिस के अनुसार अतिक्रमण रोधी कार्रवाई अब भी चल ही रही है और इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी दिये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)