देश की खबरें | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को ब्यूरो के सवाईमाधोपुर के प्रभारी अधिकारी को जिला परिवहन अधिकारी से 80,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर,नौ दिसम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को ब्यूरो के सवाईमाधोपुर के प्रभारी अधिकारी को जिला परिवहन अधिकारी से 80,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि सवाईमाधोपुर के प्रभारी आरोपी भैरूलाल अपने कार्यालय में अलग-अलग विभागों से कथित रूप से रिश्वत लेते थे। सूचना के सत्यापन के बाद बुधवार को जयपुर से गये एक दल ने आरोपी भैंरूलाल को सवाईमाधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद्र से 80,000 रूपये मासिक रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: कश्मीर में ग्रेनेड हमले में 4 नागरिक घायल.

उन्होंने बताया कि अधिकारी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर डिस्कॉम बानसूर अलवर के तकनीकी सहायक को 28,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े | केरल में घर में घुसा मगरमच्छ, तीन घंटे की मशक्कत के पकड़ा गया.

सोनी ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम बानसूर जिला अलवर के तकनीकी सहायक आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी से उसके खेत के कृषि कनेक्शन में स्वीकृत भार से अधिक हॉर्स पावर का ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण बनी जुर्माने की राशि नहीं लगाने की एवज में 30,000 रूपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील कुमार को बुधवार को 28,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\