देश की खबरें | राज ठाकरे के बयान से नाराज मनसे के एक और पदाधिकारी ने इस्तीफा दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पुणे इकाई के एक और पदाधिकारी ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने संबंधी पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए इस्तीफा दे दिया।

पुणे, पांच अप्रैल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पुणे इकाई के एक और पदाधिकारी ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने संबंधी पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए इस्तीफा दे दिया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहटुक सेना के उपाध्यक्ष शाबाज पंजाबी के इस्तीफे के बाद पिछले दो दिनों में मनसे छोड़ने वाले मुस्लिम सदस्यों की संख्या दो हो गई है।

पंजाबी ने कहा, ''मैं मनसे की स्थापना के बाद से इसके साथ हूं, लेकिन मैंने मंगलवार को राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयान को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।''

उन्होंने कहा कि मनसे में रहते हुए वह लोगों का सामना नहीं कर सकते।

पंजाबी ने कहा, ''मुस्लिम समुदाय के कई लोग मेरे इलाके में रहते हैं, जिनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं।''

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर और मदरसों पर राज ठाकरे का बयान गलत है।

पुणे में मनसे के एक शाखा अध्यक्ष मजीद शेख ने सोमवार को मनसे में ''सांप्रदायिकता'' का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, ''मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगाए जाएंगे।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\