देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में एक और कोविड-19 मरीज की जान गयी, 62 नये मामले सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 15 हो गयी जबकि 62 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 3434 हो गया।
शिमला, आठ अगस्त हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 15 हो गयी जबकि 62 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 3434 हो गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी के जवाहर नगर इलाके के 70 वर्षीय एक निवासी को रविवार को गंभीर श्वसन संक्रमण के चलते श्री लालबहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और सोमवार को वह चल बसे।
यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
शर्मा के अनुसार उनके नमूने की जांच से उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई । इसी के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।
उनमें सोलन जिले के बद्दी में एक फैक्टरी के गेस्टहाउस में 15 मार्च से ठहरी दिल्ली की 70 वर्षीय एक महिला भी हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि अबतक 2195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि फिलहाल 1196 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि 26 मरीज राज्य से चले गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)