पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रविवार को यहां पार्टी के एक और विधायक ने पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा में 22 फरवरी को बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (V. Narayanasamy) के लिये यह एक और बड़ा झटका है. राज भवन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के. लक्ष्मीनारायण (K Lakshminarayanan) ने विधानसभा अध्यक्ष वी. पी. शिवकोलुंधु ( Assembly Speaker VP Sivakozhundu) को उनके आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा.
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘नारायणसामी नीत इस सरकार ने बहुमत खो दिया है. लक्ष्मीनारायण के इस्तीफे के बाद केन्द्र शासित प्रदेश की 33 सदस्यीय विधानसभा कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 13 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं.
पूर्व मंत्री ए नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था. यह भी पढ़े Puducherry Crisis: पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने सीएम नारायणसामी से 22 फरवरी को बहुमत साबित करने को क
Congress MLA K Lakshminarayanan hands over his resignation letter to Puducherry Assembly Speaker VP Sivakozhundu. pic.twitter.com/5hJVABW06s
— ANI (@ANI) February 21, 2021
जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था. पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने 22 फरवरी को विधानसभा का सत्र बुलाया है, जिस दौरान विश्वास मत के जरिए नारायणसामी सरकार का भविष्य निर्धारित होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)