तिरुवनंतपुरम: जबरन शराब पिलाकर महिला के सामूहिक बलात्कार मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
केरल के तिरुवनंतपुरम में 25 साल की एक महिला को जबरन शराब पिलाकर उसके पति और दोस्तों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और उसके दो बच्चों को बृहस्पतिवार को पुथीकुरिची के समीप समुद्र तट पर ले गया और वहां से नजदीक में ही अपने एक दोस्त के घर ले गया.
तिरुवनंतपुरम, 6 जून: केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में 25 साल की एक महिला को जबरन शराब पिलाकर उसके पति और दोस्तों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक महिला के पति सहित छह लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं तथा एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है. यह घटना चार जून को यहां हुई थी.
यह मामला तब सामने आया जब महिला ने पुलिस से शिकायत की कि पति और उसके (पति के) दोस्तों ने उसे जबरन शराब पिलायी और पांच साल के उसके बेटे के सामने उस पर यौन हमला किया. पुलिस ने कहा, "सातवां आरोपी अभी पकड़ा जाना बाकी है. बच्चे ने हमारे सामने पूरी वारदात के बारे में बताया. उसने यह भी बताया कि उसकी पिटाई भी की गयी है."
यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम: महिला को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक बलात्कार, पति समेत 5 गिरफ्तार
पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हमला और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. चूंकि यह घटना बच्चे के सामने हुई इसलिए बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. केरल (Kerala) राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में अपने आप ही मामला दर्ज किया है और तिरुवनंतपुरम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और उसके दो बच्चों को बृहस्पतिवार को पुथीकुरिची के समीप समुद्र तट पर ले गया और वहां से नजदीक में ही अपने एक दोस्त के घर ले गया. वहां उसे शराब पीने के लिए बाध्य किया और फिर उसके बड़े बच्चे के सामने उस पर यौन हमला किया गया. महिला के अनुसार वह किसी तरह वहां से भाग निकली और एक किशोर से मदद मांगी. किशोर उसे अपने घर ले गया और फिर पुलिस को सूचना दे दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)