तिरुवनंतपुरम: जबरन शराब पिलाकर महिला के सामूहिक बलात्कार मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

केरल के तिरुवनंतपुरम में 25 साल की एक महिला को जबरन शराब पिलाकर उसके पति और दोस्तों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और उसके दो बच्चों को बृहस्पतिवार को पुथीकुरिची के समीप समुद्र तट पर ले गया और वहां से नजदीक में ही अपने एक दोस्त के घर ले गया.

तिरुवनंतपुरम: जबरन शराब पिलाकर महिला के सामूहिक बलात्कार मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तिरुवनंतपुरम, 6 जून: केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में 25 साल की एक महिला को जबरन शराब पिलाकर उसके पति और दोस्तों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक महिला के पति सहित छह लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं तथा एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है. यह घटना चार जून को यहां हुई थी.

यह मामला तब सामने आया जब महिला ने पुलिस से शिकायत की कि पति और उसके (पति के) दोस्तों ने उसे जबरन शराब पिलायी और पांच साल के उसके बेटे के सामने उस पर यौन हमला किया. पुलिस ने कहा, "सातवां आरोपी अभी पकड़ा जाना बाकी है. बच्चे ने हमारे सामने पूरी वारदात के बारे में बताया. उसने यह भी बताया कि उसकी पिटाई भी की गयी है."

यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम: महिला को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक बलात्कार, पति समेत 5 गिरफ्तार

पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हमला और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. चूंकि यह घटना बच्चे के सामने हुई इसलिए बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. केरल (Kerala) राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में अपने आप ही मामला दर्ज किया है और तिरुवनंतपुरम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और उसके दो बच्चों को बृहस्पतिवार को पुथीकुरिची के समीप समुद्र तट पर ले गया और वहां से नजदीक में ही अपने एक दोस्त के घर ले गया. वहां उसे शराब पीने के लिए बाध्य किया और फिर उसके बड़े बच्चे के सामने उस पर यौन हमला किया गया. महिला के अनुसार वह किसी तरह वहां से भाग निकली और एक किशोर से मदद मांगी. किशोर उसे अपने घर ले गया और फिर पुलिस को सूचना दे दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

गुजरात हाई कोर्ट ने बच्ची के माता-पिता की 'स्पष्ट सहमति' के बाद नाबालिग रेप पीड़िता के 33-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने का दिया निर्देश

WB Shocking News: पश्चिम बंगाल में रात में सोते समय पत्नी की नाक' को दांत से काटकर खा गया पति! वजह जानकर रह जाएंगे दंग; VIDEO

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

Govinda Divorce Rumours: सुनीता आहूजा बोलीं- गोविंदा कभी किसी 'स्टूपिड औरत' के लिए परिवार नहीं छोड़ सकते

\