देश की खबरें | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुप्पम निर्वाचन क्षेत्र के विकास का वादा किया

कुप्पम (आंध्र प्रदेश), 25 जून आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम का दौरा किया और इलाके को विकसित करने का वादा किया।

कुप्पम को लेकर नायडू ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सबसे पहले पोलावरम गए, उसके बाद अमरावती गए, कैबिनेट की बैठक की और फिर कुप्पम का दौरा किया।

नायडू ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे मिलने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं आपका ऋणी हूं। इन पांच वर्षों में मैं आपका ऋण चुकाने और हर संभव तरीके से क्षेत्र का विकास करने का वादा करता हूं।’’

नायडू ने विधानसभा क्षेत्र में धन आवंटित करने और सड़कें विकसित करने, जल निकासी व्यवस्था, नल से पानी उपलब्ध कराने, चेक डैम बनाने, स्ट्रीट लाइट में सुधार करने और इसे एक आदर्श नगर पालिका में बदलने के लिए कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया।

मुख्यमंत्री ने कुप्पम में जल्द से जल्द एक हवाई अड्डा बनाने का वादा किया, जिससे निर्वाचन क्षेत्र में उत्पादित सब्जियों का निर्यात हो सकेगा।

इसके अलावा, नायडू ने कुप्पम में रोजगार के अवसर बढ़ाने और कुप्पम द्रविड़ विश्वविद्यालय की समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी अपने हाथों लेने का वादा किया।

हाल के चुनाव परिणामों को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य का भविष्य फिर से लिखा गया है और आरोप लगाया कि 2019 और 2024 के बीच पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) कार्यकाल बुरे सपने जैसा था।

इसके अलावा, नायडू ने कहा कि गरीबों के लिए रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने वाली 183 अन्ना कैंटीन जल्द ही शुरू की जाएंगी और यह भी संकेत दिया कि इन कैंटीनों में एक प्रायोजन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

बुधवार को नायडू कुप्पम में एक जन शिकायत निवारण बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)