आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी बाढ़ प्रभावित कोनसीमा के दौरे पर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में गोदावरी नदी में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित कई गांवों के दौरे पर निकले. कोनसीमा राज्य के उन पांच जिलों में से एक है, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी (Photo Credits: PTI

अमरावती, 26 जुलाई : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी (Y. s. Jagan Mohan Reddy) मंगलवार को आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में गोदावरी नदी में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित कई गांवों के दौरे पर निकले. कोनसीमा राज्य के उन पांच जिलों में से एक है, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां बाढ़ का पानी 16 जुलाई को 25.80 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था. जिले के 53 गांवों में आई बाढ़ से 1.96 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में बाढ़ की वजह से जान गंवाने वाले सात लोगों में से पांच कोनसीमा जिले के थे.

मुख्यमंत्री ने 15 जुलाई को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था, जिस पर विपक्ष ने उन पर पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए व्यक्तिगत यात्रा करने से बचने का गंभीर आरोप लगाया था. विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बीच मझधार में ही छोड़ दिया और वादे के अनुसार सहायता ठीक से वितरित नहीं की गई. सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रैतु (वाईएसआर) कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लगभग 94,000 परिवारों को तत्काल राहत के रूप में दो-दो हजार रुपये का भुगतान किया गया. यह भी पढ़ें : ‘अनुचित’, ‘अनावश्यक’ बयानबाजी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के विधायक को चेताया

सरकार के सलाहकार एस. आर. के. रेड्डी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को 25 किलोग्राम चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की गईं. रेड्डी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रभावित लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचने के बाद ही वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे, जिसमें शिकायतों की कोई गुंजाइश नहीं थी.’’ मुख्यमंत्री गांवों का दौरा करने के बाद शाम को राजामहेंद्रवरम पहुंचेंगे और बाढ़ की स्थिति और उसके बाद के हालात को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

Share Now

\