खेल की खबरें | एंडरसन ने वेस्टडीज के इंग्लैंड का दौरा करने की प्रशंसा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कैरेबियाई सरजमीं पर कई द्वीपों में कोविड-19 के 100 से भी कम मामले रहे जबकि ब्रिटेन दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक रहा जहां अभी तक इस वायरस से 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही यहां 1003 मामले सामने आये और 245 लोगों की मौत हो गयी।

कैरेबियाई सरजमीं पर कई द्वीपों में कोविड-19 के 100 से भी कम मामले रहे जबकि ब्रिटेन दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक रहा जहां अभी तक इस वायरस से 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही यहां 1003 मामले सामने आये और 245 लोगों की मौत हो गयी।

लॉकडाउन के कारण लगी पाबंदियों में धीरे धीरे ढील दी जा रही है लेकिन वेस्टइंडीज की टीम मंगलवार को ही दौरे के लिये पहुंच गयी । पहला टेस्ट सख्त स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल में आठ जुलाई के बाद शुरू होगा। खिलाड़ी अभी मैनेचेस्टर में अलग रह रहे हैं और उनका नियमित तौर पर परीक्षण किया जायेगा। वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग करेंगे और खेलेंगे।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली गांगुली ने राज्य संघों से कहा, खाली स्टेडियमों में हो सकता है IPL.

वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों - डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल - ने हालांकि दौरा करने से इनकार कर दिया।

एंडरसन ने मार्च के बाद से अंतरराष्ट्रीय मैचों के ठप्प होने का जिक्र करते हुए गुरूवार को कहा, ‘‘यह खेल के लिये अच्छा है, शानदार, कि हम इतने समय बाद कुछ टेस्ट क्रिकेट खेलने के करीब पहुंच गये हैं। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट करने पर कर रहे हैं विचार.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ओर से, हम वेस्टइंडीज के यहां आने से उनके बहुत शुक्रगुजार हैं। दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, मैं सोच सकता हूं कि उनमें से काफी के लिये या सभी के लिये ही यह काफी डराने वाला फैसला होगा। ’’

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा वायरस के फैलने के कारण मार्च में ही खत्म करना पड़ा था जिससे खिलाड़ी बिना किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में उतरेंगे जो विशेषकर 37 साल के एंडरसन के लिये काफी समस्या वाला होगा।

इंग्लैंड का सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला यह गेंदबाज पिछले साल से चोटों से जूझ रहा है और जनवरी में पसली की समस्या के कारण उन्हें टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे को छोड़कर आना पड़ा था। उन्होंने अगस्त से केवल 74 ओवर ही फेंके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\