बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल सरकार की कानून व्यवस्था पर लगाया आरोप, कहा- बंगाल में अराजकता चरम पर, ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं असुरक्षित
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति के पतन का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी सत्ता में आएगी.
कोलकाता, 11 सितंबर: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति के पतन का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस राज्य को छोड़कर पूरे देश में एक तरह का कानून है और यहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का कानून चलता है.
उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले में दो महिलाओं के साथ पिछले दिनों सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, "बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं."
इनमें से एक महिला ने बाद में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह फिर से लगे भूकंप के झटके, 3.6 दर्ज की गई तीव्रता
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विभिन्न जगहों पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा, "इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने वाले राज्य सरकार का संरक्षण पा रहे हैं. उन्हें उनकी जगह पहुंचाया जाएगा. 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद कानून तोड़ने वाले सभी लोगों और उनके साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा." उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी सत्ता में आएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)