सिंगापुर में भारतीय पर योग सिखाते समय 5 महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने का आरोप, मिल सकती है ये खौफनाक सजा

सिंगापुर में एक भारतीय के खिलाफ एक स्टूडियो में योग सिखाते समय पांच महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

सिंगापुर, 30 नवंबर सिंगापुर में एक भारतीय के खिलाफ एक स्टूडियो में योग सिखाते समय पांच महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, पीड़ितों की पहचान की रक्षा करते हुए एक ‘गैग ऑर्डर’ के तहत व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। उसके खिलाफ जून 2019 और जुलाई 2020 के बीच एक योग स्टूडियो में 24 से 29 वर्ष की आयु की महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने का आरोप है।

पुलिस के एक पूर्व बयान के अनुसार, व्यक्ति ने कथित तौर पर योग सिखाते समय पीड़िताओं के साथ बदसलूकी की। आरोपी ने जिला अदालत को बताया कि सिंगापुर का एक दोस्त उसकी जमानत देगा और एक वकील के जरिए वह मुकदमा दायर करेगा।

आरोपी वीडियो लिंक जरिए अदालत में पेश हुआ और उसे 15,000 सिंगापुर डॉलर पर जमानत दी गई।

मामले की सुनवाई फिलहाल 14 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है। सिंगापुर में छेड़छाड़ के लिए दो साल तक की जेल, जुर्माना, बेंत से मारना या कोई दो दंड देने का प्रावधान है।

Share Now

\