विदेश की खबरें | अमेरिका में 3,346 पौंड गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक भारतीय गिरफ्तार

वाशिंगटन, 17 जून कनाडा से अमेरिका में करीब 3,346 पौंड गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। गांजे की कीमत लगभग 50 लाख डॉलर है।

अमेरिकी अटॉर्नी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | चीन में फिर कोरोना का खौफ, बीजिंग एयरपोर्ट पर 1,255 फ्लाइट्स हुई रद्द.

गुरप्रीत सिंह (30) को 1000 किलोग्राम या उससे अधिक गांजे को तस्करी के इरादे से अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप साबित होने पर उसे कम से कम 10 साल और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।

सिंह कनाडा के पीस ब्रिज से अमेरिका में नियाग्रा फॉल्स की ओर एक ट्रक चलाकर ला रहा था तभी उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | India-China Violent Face-Off in Ladakh: भारत और चीन के बीच हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं: अमेरिका.

संघीय शिकायत के अनुसार सिंह ने पूछताछ के दौरान एक सीबीपी अधिकारी को बताया कि वह पीट मॉस (बागवानी में काम में आने वाला पदार्थ) की आपूर्ति ऑरेंज, वर्जीनिया करने जा रहा है। लेकिन अधिकारी को ट्रक में कुछ संदिग्ध दिखा और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें करीब 3,346.35 पौंड गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 50,00,000 डॉलर है।

अमेरिका में गांजे की तस्करी के आरोप में एक सप्ताह में यह दूसरे भारतीय ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)